कुं. दीपा चतुर्वेदी ने पवई तहसील में पहुंची संभाला तहसीलदार का कार्यभार:
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .
जनता की समस्याएं सुनी, स्टाफ के कर्मचारियों एवं पटवारियों को दी हिदायत बोली जनता के काम समय पर करें.!!
भोपाल l मध्य प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव हो रहा है l पन्ना जिले में देवेंद्रनगर तहसील से स्थानांतरण होकर पहुंची कुं. दीपा चतुर्वेदी ने पवई तहसील में तहसीलदार का पदभार संभाल लिया है l देवेंद्रनगर तहसील के पहले पन्ना तहसील में पदस्थ रहकर तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी ने पन्ना जिले में कोरोना वायरस महामारी से लोगों को जागरूक किया l उन्होंने गरीबों की मदद के लिए स्वयं राहत कोष में जमा की l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी के प्रशासनिक कार्यों की प्रशंसा की l तहसील कार्यालय पवई पहुंचकर पदभार संभाला l तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी ने पवई तहसील में पदस्थ कर्मचारियों एवं पटवारियों से अपना और उनका परिचय लिया l उन्होंने प्रशासनिक कर्मचारियों एवं पटवारियों को हिदायत दी कि जनता का कार्य समय पर करें, हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की समस्या को सामना न करना पड़े l तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी ने स्वयं क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनी और तत्काल समस्याओं का समाधान किया l