गैंगेस्टर एक्ट के तहत 07 अपराधियों की ज़ब्त की गयी सम्पत्तियाॅ

शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

बहराइच 09 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत 07 अभियुक्तों की सम्पत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की गयी है। जनपद के थाना फखरपुर अन्तर्गत खालिदपुर के शहज़ादे पुत्र शौकत, हफीजुल्ला पुत्र बेचू व अनिलमुल्ला पुत्र खालिक तथा अकबरपुर बुज़ुर्ग के हकीमुद्दीन पुत्र इब्राहीम का 01-01 किता मकान, थाना जरवल रोड अन्तर्गत भवानीपुरवा के परवेज़ पुत्र बहाजुल हक की ग्राम घवरिया स्थित कृषि भूमि गाटा संख्या 77/0.081 हेक्टेयर व 230/0.162 हेक्टेयर तथा 01 पक्का मकान 07 गुणा 13 फिट, थाना कैसरगंज अन्तर्गत गंजजलालपुर के बबलू खान पुत्र वहीद खान की ग्राम पुरैनी स्थित जमीन गाटा संख्या 1167/0.101 हेक्टेयर व मोटर साइकिल संख्या यू.पी. 40 ए.एच. 7147 व मकान 20 गुणा 15 फिट तथा पहाड़पुरवा दा0 बिराहिमपुर बेलहौरा के राजू पुत्र गोबरे का 01 किता पक्का मकान 0.016 हेक्टेयर तथा मोटर साइकिल संख्या यू.पी. 40 ए.एन. 7834 को कुर्क किया गया है।

Don`t copy text!