डीएम ने एलवन अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरथरा का किया औचक निरीक्षण
शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .
एटा। डीएम सुखलाल भारती ने मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को प्रातः कोविड एलवन अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरथरा पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग ने डीएम को जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में 29 भर्ती कोविड मरीजों की देखभाल हेतु चिकित्सक डा0 सूर्यकांत, डा0 रोहित, डा0 मोहित कृष्ण, डा0 नित्यानंद, डा0 सौरभ पुण्ढीर एवं सीएचओ रामस्वरूप, सोनू त्यागी तथा मुकेश कुमार स्टाफ नर्स, वार्डवाॅय योगेश, दिनेश, राजेश, फार्मासिस्ट पुष्पेन्द्र सिंह सहित कुल 17 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। जो तीन सिफ्टों में मरीजों के पास जाकर मरीजांे से वार्ता कर उनका उपचार करते हैं।
डीएम ने एलवन अस्पताल में चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ के साथ बैठक कर खानपान, मरीजों की देखभाल के संबंध में विस्तार से चर्चा की। डीएम ने कहा कि मरीजांे एवं चिकित्सकों हेतु बनाये जाने वाले खाने की गुणवत्ता ठीक रहनी चाहिए, अस्पताल से खाने के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। किचिन एवं अस्पताल प्रांगण में साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। कोविड अस्पताल में साफ सैनिटाइजेशन, मेडीकल वैस्टेज के निस्तारण पर भी प्रमुखता से जोर दिया जाए।
इस दौरान सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग सहित अन्य चिकित्सक, सीएचओ, स्टाफ नर्स, वार्ड वाॅय, स्वीपर आदि मौजूद रहे।
शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .