भाजपा सरकार में दलित समाज पर जो उत्पीडन हो रहा है उसका डटकर मुकावला करे………….
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी 11 सितम्बर – विजय पाल गौतम एक उर्जावान, समर्पित कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता है इनका जनपद बाराबंकी का कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन पद पर मनोनयन राष्ट्रीय नेतृृत्व का उचित समय पर सही निर्णय है। श्री गौतम के अध्यक्ष पद पर मनोनयन पर मै अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के रष्ट्रीय चेयरमैन डा0 नितिन राउत तथा राष्ट्रीय कोर्डिनेटर प्रदीप नहरवल का आभार व्यक्त करता हूँ और नवमनोनीत चेयरमैन अनूसूचित जाति विभाग से आपेक्षा करता हूँ कि इस भाजपा सरकार में दलित समाज पर जो उत्पीडन हो रहा है उसका डटकर मुकावला करे और दलित समाज को न्याय दिलाकर एक मजबूत संगठन अनुसूचित जाति विभाग का जनपद में खडा करे।
उक्त उद््गार राज्यसभा संासद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज अपने ओबरी आवास पर विजयपाल गौतम के कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का जनपद का चेयरमैन मनोनीत किये जाने पर पार्टी के शीर्ष नेतृृत्व के प्रति आभार जताने तथा नवमनोनीत चेयरमैन के स्वागत के लिये आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।श्री विजयपाल गौतम के कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का चेयरमैन मनोनीत करने पर राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय नेतृृत्व का आभार व्यक्त करने वालो में मुख्यरूप से कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशीय उपाध्यक्ष तनुज पुनिया, निवर्तमान अध्यक्ष रामहरख रावत, प्रदेशीय सचिव अजय रावत, कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, प्रवक्ता सरजू शर्मा, संजय शुक्ला, कपिलदेव वर्मा, के0सी0 श्रीवास्तव, इरफान कुरैशी, विजय नरायण गौतम, राजेन्द्र वर्मा, जयंत गौतम, रमेश गौतम, जुग्गी लाल गौतम, रामचन्दर रावत, रामसुख रावत, राम सिंह गौतम, माया गौतम, सरोज गौतम, सिकन्दर अब्बास रिजवी, अम्बरीश रावत, रामानुज यादव, भागीरथ गौतम, राजाराम गौतम, रंजीत रावत, ज्ञानेन्द्र गौतम, सुशील रावत, सुशील कन्नौजिया, प्रदीप यादव, राजेन्द्र वर्मा आदि कांग्रेसजन थे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)