मान्यता प्राप्त पत्रकार असोसिएशन ने अपने मेंबर सहाफ़ी को पेश की खिराजे अक़ीदत
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष तारिक़ किदवाई की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन कर पत्रकार नीरज श्रीवास्तव 43 वर्ष को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिवार को आश्वासन दिया कि इस दुख की घड़ी में संगठन उनके साथ हमेशा खड़ा रहेगा। ज्ञात हो कि एक हिंदी दैनिक अखबार के ब्यूरो प्रमुख तथा मान्यता प्राप्त एसोसिएशन के एक्टिव मेम्बर नीरज श्रीवास्तव को शुगर और सांस लेने की दिक्कत के बाद 2 सिंतबर को मेयो अस्पताल गोमती नगर लखनऊ में भर्ती करवाया गया था। जहां कल दिन में एक बजे उनका देहांत हो गया था।आज उनकी शहर के क़मरया बाग़ वाक़े शमशान घाट में आखरी रूसूम अदा कर दी गई उनके घर में माता पिता के अतिरिक्त स्व नीरज अपने पीछे पत्नी , बेटी 6 वर्ष, बेटा 3 वर्ष छोड़ गए हैं।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में संरक्षक अहमद सईद किदवाई, संरक्षक हशमतुल्लाह, उपाध्यक्ष हरि प्रसाद वर्मा, महासचिव प्रदीप सारंग, सचिव मोहम्मद , कोषाध्यक्ष आमिर अली, संयुक्त सचिव कलीम किदवाई, सदस्यगण दुर्गेश शुक्ला, रत्नेश कुमार, वसीम अहमद खान, इस्लामुद्दीन, अशोक सैनी, राकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)