लॉकडाउन में अभूतपूर्व योगदान देने वाले सम्मानित 

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। लॉकडाउन प्रथम से अनलॉक 3 तक गरीब, असहाय और बेरोजगारों की सेवा करने और उनकी मुसीबतो की आवाज़ बनने वाले मददगारों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। शुक्रवार को विजय उद्यान पार्क में समाज सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. टी. एन. वर्मा द्वारा ऐसे असाधारण व्यक्तित्व के धनी निस्वार्थ सेवा करने वाले पत्रकारों और समाजसेवी लोगो को प्रशस्ति पत्र देकर  सम्मानित किया गया।जब कभी देश पर संकट आया तो समाज सेवा संस्थान ने आगे बढ़ कर यथासंभव अपना योगदान दिया।कोरोना योद्धाओं द्वारा संस्थान के अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई।महामारी में अपने प्राणों की बाजी लगाकर गरीब,मजदूरों की सेवा करने वाले लोगों को सम्मानित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि कोरोना कर्मवीर योद्धाओं के सम्मान में विश्व के प्राचीनतम देश भारत की पहचान इसकी वैदिक संस्कृति जियो और जीने दो  से ही की जाती आयी है। प्रकृति के प्रदूषण से प्रकृति का प्रकोप संक्रमणकारी कोरोना विषाणु रोग के काल मे रोज कमाने खाने वाले भारत देश की नींव मजदूर भाइयों  बहनों बच्चों को संसाधनों के अभावों में पैदल ही भूखे प्यासे अपनी मातृभूमि की ओर भागते हुए दर्द की अनुभूति कोरोना कर्मवीरों के हृदय में पैदा हो गई।अपने दर्द को लेकर सड़क पर पैदल चलने वाले मजदूर भाइयों बहनों बच्चों के साथ कर्मवीर भी सड़क पर उतर आए।इन्होंने अपनी पूर्ण शक्ति से सड़क पर उतर कर सेवा कार्य मे लग कर मानवीय धर्म का परिचय दिया। सड़क पर चलने वाले लोगों का दर्द स्वयं लेकर दर्द निवारण में सम्पूर्ण काल तक भागीदारी निभा कर भारत का गौरव बढ़ाया। विश्व मे भारत का सिर ऊँचा करने वाले ऐसे कर्मवीरों को समाज सेवा संस्थान बारम्बार नमन करते हुए उनके व उनके सहयोगी परिवारीजनों के सफल व प्रगतिशील स्वस्थ सुखी दीर्घायु जीवन हेतु परमात्मा से बारम्बार प्रार्थना करता है। श्री वर्मा ने यह भी कहा कि यह संस्थान अति विशेष अवसरो पर देश और मानवता की रक्षा के लिये अपना अभूतपूर्व योगदान देने वालों के साथ है। विगत 27 जून को 13 रक्तदाताओ के माध्यम से भारतीय सेना हेतु रक्तदान शिविर लगाया गया था। अब संस्थान  लॉकडाउन से अनलॉक 3 तक समाज के मजबूर लोगो की मदद करने वाले कर्मठजनो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर रहा है। जिससे और लोग भी प्रेरणा मिल सके।
संस्थान द्वारा जिला उ प्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महामंत्री गोविन्द वर्मा, संगठन मंत्री दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, पत्रकार कपिल सिंह, पत्रकार उमेश यादव, पत्रकार राम सरन मौर्या, पत्रकार अर्जुन सिंह, पत्रकार लवकुश वर्मा, समाज सेवी सेवानिवृत्त एडीओ, आईएसबी पतिराम, अलका पटेल आदि लोगों को  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!