अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंची अजारेंका और ओसाका, सेरेना बाहर

न्यूयार्क । अमेरिकी ओपन टेनिस में अनुभवी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का सफर समाप्त हो गया है। सेरेना को सेमीफाइनल मुकाबले में विक्टोरिया अजारेंका ने 1-6, 6-3, 6-3 से हराया। इसी के साथ ही सेरेना का 24 वां खिताब जीतने का सपना टूट गया है। अब खिताबी मुकाबले में अजारेंका का सामना जापान की महिला टेनिस स्टार नाओमी ओसाका से होगा। इससे पहले एक अन्य मुकाबले में ओसाका ने अमेरिका की जेनिफर ब्राडी को 7-6 (1), 3-6, 6-3 से हराया।
सेरेना को टखने में दर्द के कारण अजारेंका के खिलाफ मुकाबले में ‘टाइम आउट’ भी मिला। अजारेंका ने पहला सेट हारने के बाद अच्छी वापसी करते हुए भी बाकि दो सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम किया। इसके बाद अजारेंका ने दूसरे सेट में लगातार पांच गेम जीते और फिर तीसरे सेट में 3-0 की बढ़त बनाकर अपनी विरोधी खिलाड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया। अजारेंका ने बेहतरीन अंदाज में वापसी की। उन्होंने दूसरे सेट में 12 विनर्स लगाये और केवल एक गलती की।
अजारेंका ने जीत पर उत्साहित होते हुए कहा कि खिताबी मुकाबले तक पहुंचने के लिये आपको सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को हराना होता है।

Don`t copy text!