देवा पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गयी गाड़ी की बैटरी बरामद ।

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी

बाराबंकीवादी मुशरिफ पुत्र कासिम निवासी ग्राम जसन्वारा थाना देवा जनपद बाराबंकी ने थाना देवा पर सूचना दिया कि दिनांक-10/11-09-2020 की रात्रि गांव के ही दुकान के सामने खड़े टाटा हॉफ डाला से बैटरी चोरी कर लिया गया है। मुझे शक है कि गांव के हबीब ने चोरी किया है। उक्त सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 362/2020 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा गिरफ्तार कर बैटरी बरामद करने के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देवा के नेतृत्व में थाना देवा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 13.09.2020 को अभियुक्त हबीब पुत्र आशिक अली निवासी ग्राम जसन्वारा थाना देवा जनपद बाराबंकी को जसन्वारा तिराहे से समय करीब 04.50 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की टाटा हॉफ डाला बैटरी बरामद की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धी बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त- हबीब पुत्र आशिक अली निवासी ग्राम जसन्वारा थाना देवा जनपद बाराबंकी

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी

 

Don`t copy text!