बाराबंकी के विभिन्न थानों द्वारा 07 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से शराब भट्ठी सहित कुल 120 लीटर कच्ची शराब बरामद।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 बाराबंकी पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी के आदेशानुसार जनपद के समस्त थानों द्वारा अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शराब भट्ठी सहित कुल 120 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया।

➡ थाना कुर्सी पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से शराब बनाने के उपकरण सहित 40 लीटर कच्ची शराब बरामद।
दिनाँक 13.09.2020 को प्रभारी निरीक्षक कुर्सी श्री शशिकान्त यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त कमलेश पुत्र पहाड़ी निवासी ग्राम देवरा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को बेहड़पुरवा से अवैध कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 303/2020 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

➡ थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 40 लीटर कच्ची शराब बरामद।
दिनाँक 12.09.2020 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1- शकील पुत्र कल्लू निवासी मवई थाना मवई जनपद अयोध्या 2.राजेन्द्र गौतम पुत्र सोहन लाल निवासी फत्तेसराय थाना जहागीराबाद जनपद बाराबंकी 3. श्याम लाल पुत्र नन्हेलाल निवासी भग्गनपुरा कस्बा व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी 4. प्रदीप चौहान पुत्र श्रीरापाल निवासी रामपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 10-10 लीटर कुल 40 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 718 व 721-723/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

➡ थाना जैदपुर पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद।
दिनाँक 12.09.2020 को प्रभारी चौकी अहमदपुर श्री सत्येन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मुंशीलाल गोस्वामी पुत्र गुरूदीन निवासी निहालपुरवा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को पारा पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 269/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
➡ थाना सफदरगंज पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद।
दिनाँक 13.09.2020 को थानाध्यक्ष श्री श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त खेमराज रावत पुत्र स्व0छोटी निवासी बघौरा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को ओवर ब्रिज बघौरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0 282/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!