दिनदहाड़े युवक को मारी गोली मौत

शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

सीतापुर कोतवाली मिश्रिख इलाके में रविवार को गांव के बाहर भैंस चरा रहे एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक को दो गोली मारी गई हैं। वारदात अंजाम देकर बाइक सवार हत्यारे मौके से फरार हो गए हैं। मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
मछरेहटा थाना क्षेत्र के हयातपुर गांव निवासी मदनलाल पाल 45 वर्ष पुत्र सोहन लाल मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के मल्हपुर जरिगंवा गांव के निवासी मंगू पाल के यहां अपनी ससुराल में लगभग 12 वर्षों से रहता था। रविवार को मदनलाल भैंस चराने के लिए अपने गांव से कुछ दूरी पर सूरजपुर मार्ग पर गया था। इसी बीच बाइक पर सवार होकर आए दो हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। एक गोली मदनलाल के सीने और दूसरी सिर में लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारे बाइक से भाग निकले। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पर कर एसपी आरपी सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने जांच पड़ताल की। हालांकि हत्या की वजह है और हत्यारों के बारे में कोई सुराग नहीं लग सका था। चर्चा है कि मृतक की कुछ लोगों से जमीन की रंजिश चल रही थी। घटना को लेकर मृतक के रिश्तेदार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। एएसपी का कहना है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

 

हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution

राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें ।  खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com

Don`t copy text!