हिन्दी ही भारत की राष्ट्रभाषा,प्रियंका चौहान
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी, 14 सितम्बर। सोमवार को हिन्दी दिवस के अवसर पर नेहरु युवा केन्द्र बाराबंकी जिले की तेज तर्रार डी. वाई. सी. प्रियंका चौहान के नेतृत्व में विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत जसमण्डा में ग्रामीणों एवं युवती मण्डल के साथ बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता कार्यक्रम प्रभारी एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका नेहा मौर्या ने दी और 14 सित0 1949 को संविधान सभा ने एक मत से निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी। हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस के रूप में मनाया गया। हिन्दी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी दौरान प्रा. वि. की शिक्षिका सारिका ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सितम्बर 1949 को हिन्दी के पुरोधा व्यवहार राजेन्द्र सिंहा का 50 वां जन्मदिन था, जिन्होंने हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए बहुत लंबा संघर्ष किया। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी हिन्दी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्थापित करवाने के लिए काका कालेलकर, मैथिलीशरण गुप्त, हजारी प्रसाद द्विवेदी, सेठ गोविंददास आदि साहित्यकारों को साथ लेकर व्यवहार राजेंद्र सिंह ने अथक प्रयास किए।
ततपश्चात पोषण माह के तहत गर्भवती महिलाओं, युवतियों का वजन घर-घर जाकर करवाया गया, उक्त बातें आगनबाड़ी कार्यकर्ती मंजू देवी ने कार्यक्रम के दौरान बताते हुए कहा गर्भवती महिलाओं को अपने खान पान का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, जिससे किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न न हो। मुख्य रूप से आगनवाड़ी कार्यकर्ती मंजू देवी ने राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका के सहयोग से घरों में पूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। विगत 27 जुलाई से नियमित व्यायाम के साथ निःशुल्क कोरोना जागरूकता अभियान को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है, साथ ही साथ छात्र-छात्राओं को होमवर्क भी दिया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन नेहरु युवती मण्डल जसमण्डा की अध्यक्ष शिखा मौर्या एवं उपाध्यक्ष मोनिका मौर्या ने बेहद प्रभावशाली ढंग से किया गया। उपाध्यक्ष मोनिका मौर्या और अध्यक्ष शिखा मौर्या के द्वारा अच्छे ढंग से सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
Related Posts