जिलाधिकारी बाराबंकी एवं विधायक रामनगर ने राष्ट्रपति पदक विजेता कुंवर दिव्यांश सिंह को सम्मानित किया
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
ज्ञातव्य है कि कुंवर दिव्यांश सिंह ने 31 दिसंबर 2018 को आठ बच्चों को के साथ अपनी 5 वर्षीय बहन की भयानक सांड के चपेट से प्राणों की रक्षा की थी। इस असीम बहादुरीपूर्ण कृत्य को कई सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों आदि के साथ ही साथ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सबसे प्रतिष्ठित “रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार-2018”, राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद के “राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार-2018″, महामहिम राज्यपाल महोदय एवं अन्य द्वारा पुरस्कृत किया गया इसी क्रम में देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा देश के शौर्य पुरस्कार जीवन रक्षा पदक-2019 प्रदान की है। कुंवर दिव्यांश सिंह को पूर्व में भी अनेकों बार प्रदेश ही नहीं बल्कि देश-विदेश में जनपद का नाम रोशन किया है। इस क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के पूर्व मंत्री डॉ0 सरजीत सिंह डंग, बाराबंकी के सासंद माननीय उपेन्द्र सिंह रावत,विधायक शरद कुमार अवस्थी, एस0 पी0 बाराबंकी डॉ0 अरविंद चतुर्वेदी, सशस्त्र सीमा बल के उप-महानिरीक्षक श्रीमान प्रताप सिंह चूडावत,विधान परिषद् सदस्य माननीय आशीष पटेल, पूर्व विधान परिषद् सदस्य माननीया कान्ति सिंह, जिला विकास अधिकारी लखनऊ श्रीमान डी0 के0 दोहरे, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी लखनऊ श्रीमान सुशील कुमार, जिला प्रोवेशन अधिकारी श्रीमान अनिल मौर्य, जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा एडवोकेट, डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लि0 बाराबंकी के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार वर्मा, दयानन्द बछरावा पी0 जी0 कालेज के रसायन विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष डॉ0 राकेश कुमार, अपना दल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमान ओमप्रकाश कटियार, राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय महामंत्री डॉ0 रवि भूषण, जनसत्ता दल(लोकतांत्रिक) पार्टी के प्रधान महासचिव मनोज कुमार सिंह एडवोकेट, जिला विज्ञान क्लब लखनऊ के समन्यवक प्रो0 (डॉ0) डी0 बी0 सिंह,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्रीमान ओम प्रकाश शर्मा, रामा विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष प्रो0(डॉ0) एस0 पी0 सिंह, राणा प्रताप वैलफेयर सोसाइटी उ0प्र0 के महामंत्री श्रीमान चन्द्र बख्श सिंह, अखिल भारतीय उद्योग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान शिवराज सिंह, अ0भा0दि0क0प0 के डॉ0 नीरज कुमार, अखिल भारतीय कायस्थ जागृति मंच के प्रदेश युवा अध्यक्ष श्रीमान निशान्त सक्सेना, अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के प्रदेश प्रमुख पं0 हरिराम शर्मा”आचार्य”, समृद्ध जन कल्याण सामाजिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान अमित सिंह सूर्यवंशी, अखिल भारत हिन्दू महासभा के मण्डल प्रमुख पं0 राज कुमार गिरी”स्वामी जी”, पाऊल मर्सी होम के चेयरमैन डॉ0 एम0 पाऊल, अखिल भारतीय मौर्य महासभा के जिला अध्यक्ष श्रीमान रामनाथ मौर्य, सरदार पटेल संस्थान बाराबंकी के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार वर्मा, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग उ0 प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 नजमुल हसन गनी, कुर्मी स्वाभिमान महासंघ के प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता समाज नरेन्द्र कुमार वर्मा आदि के साथ ही साथ अनेक महानुभावों ने वीर बालक कुंवर दिव्यांश सिंह को सम्मानित करते हुए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किया।अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677