अजमेर डिस्कॉम के 11 जिलों में आवेदन के साथ ही मिलेगा घरेलू बिजली कनेक्शन।

शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

18 से 20 सितम्बर लगेंगे 204 सहायक अभियंता कार्यालयों में विशेष शिविर।अजमेर शहर में टाटा पावर भी लगाएगा शिविर।ब्यावर में बिजली चोरी के आरोप में मदीना मिनरलस पर साढ़े तीन करोड़ रुपए का जुर्माना।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि प्रदेश का कोई भी घर बिजली के बगैर नहीं रहे। इसीलिए बिजली अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ज़रूरतमंद लोगों को घरेलू कनेक्शन तुरंत दें। मुख्यमंत्री की इसी मंशा के अनुरूप अजमेर विद्युत वितरण निगम (डिस्कॉम) 18 से 20 सितम्बर तक विशेष शिविर लगाएगा। डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक बीएस भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के अधीन आने वाले 11 जिलों के 204 अभियंता कार्यालयों में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक शिविर लगेंगे। इन शिविरों में आवेदन के साथ ही उपभोक्ता को घरेलू कनेक्शन दे दिया जाएगा। अब तक जो कनेक्शन लंबित है उनका निपटारा भी शिविर में किया जाएगा। भाटी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में सर्विस लाइन है, उन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को हाथों हाथ कनेक्शन दिया जाएगा। लेकिन जिन क्षेत्रों में डिस्कॉम की सर्विस लाइन नहीं है। उन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को आगामी दस दिनों में कनेक्शन दिलवा दिया जाएगा। भाटी ने ज़रूरतमंद लोगों से आग्रह किया है कि आवश्यक दस्तावेज जमा करवाकर घरेलू कनेक्शन प्राप्त कर लें। यदि किसी व्यक्ति को शिकायत है तो वह संबंधित अधिशाषी अभियन्ता से सम्पर्क कर सकता है। फिर भी यदि समस्या का समाधान न हो वह डिस्कॉम मुख्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। भाटी ने सभी सहायक अभियन्ताओं को भी निर्देश दिए हैं कि वे शिविर में आने वाले सभी उपभोक्ताओं को कनेक्शन उपलब्ध करवाए। किसी भी व्यक्ति को बेवजह परेशान न किया जाए। उपभोक्ता की शिकायत मिलने पर जांच के बाद संबंधित इंजीनियर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। भाटी ने बताया कि शिविरों का निरीक्षण अधीक्षण अभियन्ता स्तर के अधिकारी करेंगे। वे स्वयं भी 18 सितम्बर को नागौर, 19 सितम्बर को अजमेर, तथा 20 सितम्बर को भीलवाड़ा जिलों के शिविरों का अवलोकन करेंगे।

टाटा पावर भी लगाए शिविर:
अजमेर शहर में विद्युत वितरण व्यवस्था का जिम्मा टाटा पावर कंपनी के पास है, कंपनी के सीईओ गजानन काले ने बताया कि शहर के अधिकांश सहायक अभियन्ता कार्यालयों में डिस्कॉम के दिशा निर्देशों के अनुरूप शिविर लगाए जाएंगे। काले ने कहा कि टाटा पावर पहले ही जल्द से जल्द घरेलू कनेक्शन उपलब्ध करवाता है। लेकिन अब तीन दिवसीय शिविर में आवेदन के साथ ही कनेक्शन दे दिए जाएंगे।
साढ़े तीन करोड़ रुपए का जुर्माना:
अजमेर जिले के ब्यावर खंड के अधिशाषी अभियन्ता दिनेश सिंह ने बताया कि रानी सागर औद्योगिक क्षेत्र स्थित मदीना मिनरलस फैक्ट्री के मीटर की आकस्मिक जांच की तो मीटर में गड़बड़ी नजर आए। जांच के बाद विद्युत चोरी होने की जानकारी मिली। फैक्ट्री मालिक मीटर में डिवाइस लगाकर विद्युत चोरी कर रहा था। विद्युत निगम ने 3 करोड़ 18 लाख 76 हजार रुपए का जुर्माना फैक्ट्री मालिक पर किया है। साथ ही पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सिंह ने बताया कि डिस्कॉम के एमडी भाटी के निर्देश पर औद्योगिक और व्यावसायिक संस्थानों के मीटरों की जांच की गई थी। इस जांच में भी 32 स्थानों पर विद्युत मीटर में गड़बड़ी मिली। जिन लोगों के यहां गड़बड़ी मिली उन्हें अब 7 करोड़ 17 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

Don`t copy text!