थाना टूण्डला पुलिस की तीन संयुक्त टीम को मिली सफलता लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार
शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .
एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने वार्ता के दौरान दी जानकारी 24/25 अगस्त 2020 को राजा के ताल पर दी थी लूट की घटना अंजाम बताया-एक एक्टिवा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद
फिरोजाबाद-ज्ञात हो कि 24/25 अगस्त 2020 की मध्य रात्रि थाना टूण्डला क्षेत्र राजा का ताल पर एक स्कूटी दो बाइक सवारों से छीन ली गई थी। जिसको लेकर एसएसपी सचिन्द्र पटेल के आदेशानुसार उनके व सीओ टूण्डला के कुशल निर्देशन में गठित टूण्डला थाने की तीन संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ में एक अभियुक्त को गिरफतार किया गया है वहीं दो अभियुक्त भागने में सफल रहे। एक अन्य को शरणदाता के रूप में गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय पर वार्ता के दौरान मीडिया को दी बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सागर उर्फ लुक्का उर्फ धर्मेंद्र कुमार पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम भरसैन थाना कोतवाली जिला ओरैया हाल पता सीमा उपाध्याय कालोनी गिजरौली थाना कोतवाली हाथरस, जिला हाथरस को सिकरारी बम्बा के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफतार किया गया। जिसके कब्जे से एक एक्टिवा स्कूटर बिना नम्बर के व एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। बरामद स्कूटर की जांच करने पर वह पंजीकृत स्वामी विष्णु कुमार पुत्र दलवीर सिंह निवासी बसई मौहम्मदपुर का पाया गया। फरार दो अभियुक्तों में लालू उर्फ राजू उर्फ राज पुत्र दीवान सिंह निवासी हाथरस, भानू उर्फ धर्मेंद्र कुमार निवासी शहजादपुर कोतवाली हाथरस हैं। वहीं शरण देने वाले थाना रामगढ़ क्षेत्र मौहल्ला नगला मिर्जा सम्राट नगर सैलई निवासी राहुल पुत्र विजय सिंह के घर पर 24 अगस्त 2020 को रूके हुये थे और खाना खाये थे इसलिए उसे भी गिरफ्तार किया गया। एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने थाना टूण्डला की तीनों संयुक्त टीमों को 15 हजार का नगद ईनाम उत्साहवर्धन को दिया है