खेत गये किसान की करंट लगने से मौत पुलिस ने किया पाँच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी। थाना क्षेत्र के धुरियापुरवा मजरे इब्राहिमाबाद गांव में खेत की रखवाली के लिए लगाए गए तार में दौड़ रहे करंट से मौत के मामले में पुलिस ने 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। कोठी थाना क्षेत्र के धुरियापुरवा मजरे इब्राहिमाबाद गांव निवासी किसान विजय रावत (32) पुत्र बाबूलाल रावत धान की फसल सिंचाई करने के दौरान पानी पीने गया था जिस की करंट लगने से मौत हो गई थी बीबीपुर गांव निवासी विमला वर्मा पत्नी दिनेश कुमार छुट्टा मवेशियों से धान की फसल बचाए जाने को लेकर कटीले तारों में विद्युत करंट दौड़ा रहे थे। जोकि खेतिहर किराएदार कल्लू के द्वारा कृत्य किया गया था। जिससे मृतक के भाई बृजेश की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों विमला वर्मा पत्नी दिनेश, कल्लू, बृज किशोर व मंगू पुत्रगण आसाराम व शिवशंकर पुत्र श्याम बिहारी निवासी धुरिया पुरवा के विरुद्ध पुलिस ने एससी एसटी एक्ट व 304 के साथ मुकदमा पंजीकृत किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार यादव ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)