भारत-चीन तनाव से जुड़ी जानकारियां छिपाना बंद करें केंद्र सरकार : ओवैसी
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
नई दिल्ली । संसद के मॉनसून सत्र में भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद का मुद्दा लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में सरकार का पक्ष रखा है। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई है, लेकिन विपक्ष अभी कुछ सवालों पर स्पष्टीकरण मांग रहा है।
इस मुद्दे पर पूरी जानकारी न देने के आरोपों के बीच एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार को संसद में जानकारियां नहीं छिपानी चाहिए। ओवैसी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक ट्वीट कर लिखा चीन ने 1 हजार वर्ग किलोमीटर अंदर तक भारतीय अधिकार वाली जमीन पर कब्जा कर रखा है, जिसका 900 वर्ग किमी देपसांग में है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में अपने बयान में देपसांग का ज़िक्र ही नहीं किया है। आपके लिए यह आसान नहीं होगा, लेकिन वक्त आ गया है कि आप संसद में जानकारियां छिपाना बंद करें। सांसदों के प्रति आपकी जवाबदेही बनती है।
Related Posts