देवा मेला 2020 का इस साल नही होगा आयोजन

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी

बाराबंकी -देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति बाराबंकी  द्वारा बुलाई गयी बैठक में वर्तमान में कोविड -19 संकमण के प्रभाव को देखते हुए आगामी देवा मेला,2020 , का आयोजन किये जाने के विषय पर चर्चा हुई ।इस सन्दर्भ में समिति के उपस्थित संयुक्त सचिव एवं सदस्यों द्वारा यह मत दिया गया ,कि चूंकि सूफी सन्त हाजी वारिस अली शाह की सरजमी देवा में उनके पिता सैय्यद कुरबान अली शाह की याद में विशाल देवा मेला का आयोजन प्रति वर्ष माह कार्तिक ( अक्टूबर / नवम्बर ) में होता है । जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु /जायरीन / दर्शनार्थी / मेलार्थी एवं व्यापारी देश के कोने – कोने से आते है । कोरोना संकमण की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आगामी देवा मेला , 2020 का आयोजन किया जाना सम्भव नही है ।समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी , सचिव अपर जिलाधिकारी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य अपर पुलिस अधीक्षक तथा उप जिलाधिकारी सदर के द्वारा भी यह मत रखा गया कि कोविड -19 के सन्दर्भ में शासन की गाईड – लाईन के अनुसार इस विशाल मेला का आयोजन कराया जाना सम्भव नही है ।गहन विचार – विमर्श के उपरान्त सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि आगामी देवा मेला 2020 , का आयोजन न किया जाये ।

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी

 

Don`t copy text!