बाराबंकी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जैदपुर नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा केरल में अभाविप कार्यकर्ताओं पर केरल सरकार के निर्देश पर हुए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में केरल के मुख्यमंत्री एवं सरकार का पुतला फूंका गया। सूर्यान्शु शर्मा ने बताया कि केरल के शिक्षा मंत्री के टी जलील का सोना तस्करी के मामले में नाम आने पर छात्र उनके इस्तीफे एवं जाँच की माँग कर रहे थे जब सरकार ने छात्रों पर इस महामारी के समय में लाठीचार्ज का आदेश दे दिया। केरल सरकार के इस हमले में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं। इसका विरोध जताते हुए नगर मंत्री अनुकल्प पटेल ने कहा कि न्याय के लिए आवाज उठाने पर अगर कोई भी छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश करेगा तो विद्यार्थी परिषद ऐसी छात्रविरोधी सरकार के खिलाफ लगातार लड़ता रहेगा। परिषद के प्रदेश सह मंत्री आकाश पटेल रुद्र ने कहा कि कम्युनिस्ट सरकार हमेशा से देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रही है और कम्युनिस्ट सरकार ने कितने ही लोगो की निर्मम हत्या करवाई है और न जाने कितने ही घोटाले करवाए है इस लिए विद्यार्थी परिषद हमेसा से इसी गतिविधियों के विरोध में आन्दोल और प्रर्दर्शन करती आई है और करती रहेगी। इस अवसर पर सलामुद्दीन मलिक, विवेक वर्मा, विवेक कुमार, भानु गुप्ता, दुर्गेश वर्मा, प्रियांशु वर्मा, सौरभ वर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)