कोरोना महामारी मे भी सरकार ने पूँजीपतियों को खुश किया: फरीद

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी

फतेहपुर बाराबंकी। कोरोना जैसी महामारी में सरकार जनता की परेशानियों को कम करने के बजाय उन्हे गरीबी व बेरोजगारी की ओर ले जा रही है। पूंजीपतियों को खुश करने के लिए भाजपा सरकार ने किसान और कृषि कारोबार करने वाले व्यापारियों को बर्बाद करने का विधेयक लाकर संसद में पारित करा रही है। उक्त विचार पूर्व मंत्री हाजी फरीद महफूज किदवई ने फतेहपुर कस्बे में सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देषन में समाजवादी पार्टी द्वारा किये गये विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यक्त किये। उन्होने आगे कहा कि किसान हितों की दुहाई देने वाली सरकार लाठियां बजवाकर उनका दमन कर रही है। मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों के साथ बेरोजगारों नौजवानों के रोजगार के प्रबंध की सरकार को चिंता नहीं है । इससे पूर्व पूर्व मंत्री फरीद के नेतृत्व में कस्बे के बस स्टाप पर सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर सामूहिक विरोध परदर्शन कर भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। कार्यक्रम के अन्त में पूर्व मंत्री फरीद महफूज के साथ दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील फतेहपुर पहुंचकर राज्यपाल को सम्बोधित 12 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन एसडीएम पंकज सिंह को सौपा है। प्रदर्शन के दौरान जिला उपाध्यक्ष, सपा एवं कुर्सी विधानसभा प्रभारी मो0 सबाह एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश में एक ओर कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है तो दूसरी तरफ भाजपा सरकार की मनमानी कार्यशैली और दमनकारी नीतियों से जनता त्रस्त है, किसान बेहाल, युवा बेरोजगार और अपराध बेलगाम है। सपा नेताओं के इस विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। इस मौके पर डा0 लवकुश यादव, जुनेद सिद्दीकी, नसीम गुडडु, अयाज खां, सरताज चैधरी, श्याम प्रकाश त्रिवेदी, दानिश सिद्दीकी, सुनील सोनी, मोनिस रजा, अखिलेश यादव, उदयभान रावत, ओमप्रकाश यादव, शकीला बानों, सुशील यादव, जमील अंसारी, संजय यादव, रमेश यादव, अनिल वर्मा, समेंत सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी

 

 

Don`t copy text!