फरियादी के दरवाजे पहुंच गये डीएम व एसपी अतिक्रमण हटवाकर पक्की नाली निर्माण के दिये निर्देश
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी मोहम्मद वसीम कुरेशी (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
मसौली बाराबंकी। थाना समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों को उनके ही द्वार पर न्याय दिलाने के लिए स्वयं जिलाधिकारी एव पुलिस अधीक्षक फरियादी के द्वार पहुँचे सरकारी अमले को देख जहाँ ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया वही प्रसाशनिक अधिकारियो ने मौके पर ही जेसीबी से अतिक्रमण हटवाकर पक्की नाली निर्माण के निर्देश दिये। मामला ग्राम पंचायत नेवला करसंडा निवासी फरियादी प्रेमा शर्मा पत्नी राजू शर्मा का है गत शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रेमा शर्मा ने थाना मसौली में शिकायत पत्र देकर बताया कि गांव के कमलेश उर्फ लखपति पुत्र भागू ने वर्षो पूर्व बनी सार्वजनिक नाली को बन्द कर उस पर पक्की नींव का निर्माण कर लिया है जिससे लोगो के घरो से निकलने वाला गन्दा पानी गलियों में भरा हुआ है जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। थाना समाधान दिवस में आयी शिकायतों के निस्तारण का जायजा लेने के लिए मंगलवार को निकले जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह एव पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने मसौली थाना मुख्यालय पहुँचकर थाना समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन किया जिसमें पीड़िता प्रेमा शर्मा की शिकायत के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी एव पुलिस अधीक्षक सरकारी अमले के साथ फरियादी के दरवाजे पहुँचे और सार्वजनिक नाली पर बनी नींव एव गलियों में भरे गन्दे पानी को देख तेवर चढ़ गया और मौके पर खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र कुशवाह, तहसीलदार विश्वमित्र सिंह एव प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा को मौके पर ही रोककर अतिक्रमण हटवाकर ही जाने के निर्देश दिये तथा एक सप्ताह के अन्दर पक्की नाली के निर्माण निर्देश दिये।
गांव की गलियों एव नालियों की हुई नाप
जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह एव पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी के जाने के बाद मौके पर मौजूद खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र कुशवाह, तहसीलदार विश्वमित्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा अवर अभियंता प्रमोद गौतम, पँचायत सचिव प्रिया श्रीवास्तव के साथ गांव की गलियों एव नालियों की नाप कर लखपति द्वारा खोदे गये सार्वजनिक खड़ंजे को अपने सामने लगवाया।
थाना व ब्लाक मुख्यालय का लिया जायजा
ग्राम पंचायत नेवला पहुँचने से पूर्व जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह एव पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने थाना मसौली पहुँच कर थाना समाधान रजिस्टर, अपराध रजिस्टर का जायजा लिया इसके उपरान्त अधिकारियो ने ब्लाक मुख्यालय पर कायाकल्प योजना के तहत कराये गये कार्यो का जायजा लिया तथा क्षेत्र पंचायत के अभिलेखों का निरीक्षण किया। इसके उपरान्त ग्राम करसंडा में बन रहे सार्वजनिक शौचालय का स्थलीय निरीक्षण किया शौचालय निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री पर नाराजगी जताते हुए मानक के अनुसार सामग्री युक्त करने के निर्देश दिये।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी मोहम्मद वसीम कुरेशी (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)