पुलिस ने चार जुआंरियो को गिरफ्तार

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र मे सार्वजनिक स्थानो पर जुआ खेलते जुआरियों को सबक सिखाने के लिये पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देश पर पुलिस लगातार छापे मारी कर रही है। बुधवार को भी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 4 जुआंरियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से ताश पत्ते समेत नकदी बरामद कर जेल भेज दिया। ज्ञात हो की वहीं जुअंारियो के उपर भी पुलिस का हंटर चलाया जा रहा है। दूसरे दिन भी पुलिस ने चार जुअंारियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह और आवास विकास चैकी इंचार्ज शैलेंद्र कुमार आजाद ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ ग्राम असेनी तालाब किनारे जुआ खेल रहे शोहरत अली निवासी ग्राम मौथरी थाना सतरीख मसीहुल रहमान निवासी आलापुर नगर कोतवाली अजीत निवासी सरायमिही थाना सतरीख और रिंकू निवासी गोकुल मजरे असेनी थाना सतरीख को धरदबोचा। पुलिस ने जुअंारियो के पास से नगद रुपये और ताश के पत्ते के साथ बरामद किया है। एसपी डा. अरविन्द चतुर्वेदी ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिये सख्त कदम उठाते हुए जिले के सभी थानो को आदेश दिया है कि क्राइम को रोकने के लिये क्षेत्र मे गश्त करें जिसका असर देखने को भी मिल रहा है। एसपी के कड़े तेवर से जनपद से शराब तस्करी करने वाले जिला छोड़ने पर मजबूर हो गये है। यही हाल जिले में मार्फीन तस्करों का भी बुरा हाल है। पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देशन पर कई घटनाओं का खुलासा करने वाले पुलिस टीम को पुरस्कार से सम्मानित किया है।

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

 

Don`t copy text!