बाराबंकी। ग्रीन गैंग-पर्यावरण सेना की हरियाली मुहिम का असर अब युवा पीढ़ी में दिखने लगा है और यह अभियान तीज, त्यौहार, मुंडन, कन्छेदन सहित मांगलिक मौकों का हिस्सा बनता जा रहा है। इस अभियान से प्रेरित हो कर मसौली ब्लॉक के छुलिहापुरवा गांव रमन पटेल ने अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण सेना के कार्य की सराहना की तथा तमाम साथियों से ग्रीन गैंग की मुहिम से जुड़ने की अपील की साथ जन्मदिन के मौके पर घर में बने पकवान भी खाने को परोसे। इस अवसर पर ग्रीन गैंग कोऑर्डिनेटर रजत बहादुर वर्मा ने रमन को जन्मदिन की ढेरों बधाई देते हुए कहा है कि हमें विभिन्न अवसरों पर वृक्षारोपण करने के साथ ही पेंड़ भेट करने की परम्परा को रीति रिवाजों में शामिल करना चाहिए। ग्रीन गैंग ने इसकी शुरुआत कर दी है। इस मौके पर गायक दीपक वर्मा, लवलेश कुमार, सत्यम वर्मा, प्रशांत, निकेत, करन अनुरागी शनि अभिषेक आदि उपस्थित रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)