रेलिंग तोड़कर 22 चक्का ट्राला गिरा नहर में नहर सुखी होने से बड़ा हादसा होते होते बचा भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय रा
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
जमार्ग पर गिट्टी लादकर आ रहा 22 चक्का ट्राला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी रेलिंग को तोड़ता हुआ शारदा सहायक नहर में गिर गया।नहर में पानी नहीं होने से एक बड़ा हादसा टल गया वरना कोई बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के दलसरांय चैराहा के निकट लखनऊ की ओर से गिट्टी लादकर आ रहा 22 चक्का ट्राला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी रेलिंग को तोड़ता हुआ शारदा सहायक नहर में गिर गया गनीमत रही कि नहर सुखी थी इस वक्त नहर पानी नहीं था वरना कोई बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।वहीं मौजूद लोगों कहा है कि नहर सुखी होने से ही दोनों लोगों की जान बची।इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने तत्काल भेलसर चौकी पुलिस को दी घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर नहर में गिरे ट्राला चालक व क्लीनर को घायल अवस्था मे निकालकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रुदौली में भर्ती कराया।भेलसर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 6 बजे लखनऊ की ओर से 22 चक्का ट्राला गिट्टी लादकर ले जा रहा था वह जैसे ही दलसरांय चौराहा के निकट पहुंचा तभी चालक को झपकी आ गई और ट्राला अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ शारदा सहायक नहर में जा गिरा जिसमे चालक व क्लीनर को चोटें लगी थी जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रुदौली में भर्ती कराया गया है।चौकी प्रभारी ने बताया कि शारदा सहायक नहर इस वक्त सूखी थी उसमें पानी नहीं था अगर नहर में पानी चल रहा होता तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट