उत्तर प्रदेश में जंगल राज खत्म हुआ हो ना हो लेकिन थानेदरों का राज कायम है
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
उन्नाव में कुछ थाना क्षेत्र की घटना है एक युवक को पुलिस का वीडियो बनाना पड़ा महंगा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई तो जाओगे जेल ये कोई नई बात नहीं है जो पहले होता आया है वही फ़िर हुआ इंस्पेक्टर और विराट नगर चौकी इनचार्ज की मिलीं भगत से वीडियो बनाने वाले युवक को भेजा जेल युवक एक पोर्टल चैनल मे भी कार्यरत हैं उसके बाद भी नहीं पड़ा थाना प्रभारी पर कोई असर थाना प्रभारी महोदय ने उसे एक अपराधी बना कर भेजा जेल, नहीं की किसी प्रकार की कोई मामले की जाँच अब सवाल ये बड़ा है पुलिस विभाग इतनी तेज कार्यवाही कबसे करने लगा तत्काल गिरफ्तारी तत्काल मुक़दमा ना कोई सोर्स ना कोई सिफारिश जिस कारण से युवक मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित हो गया था की उसने सोसाईटी नोट लिखकर सोशल मीडिया पर डाला और हाथ की नब्ज काट कर आत्महत्या करने का प्रयास कर डाला लेकिन जाको राखे साईया मार सकेना कोई समय पर परिजनों की नज़र पड़ जाने से समय पर इलाज मिल गया और युवक की जान बच गई अब देखना ये हैं की उच्च अधिकारी इस मामले पर जल्द कार्यवाही करते हैं की दोषी पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई करते हैं!