आसीवन थानाक्षेत्र में शव दफनाने के दौरान तनाव के बीच मौजूद भीड़।

आसीवन। सिर्स कन्हर गांव में आबादी के पास शव दफन करने को लेकर दो वर्गों में तनाव की स्थिति बन गई। एसडीएम व सीओ दो थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जमीन की नापजोख कराकर विवाद की स्थित खत्म कराई। दोनों पक्षों को समझाने के बाद जिस जगह शव दफनाया जा रहा था, उससे 30 मीटर दूर दफनाया गया।
मवई ब्रह्मनान गांव निवासी पीर मोहम्मद (40) पुत्र नवी मोहम्मद का सोमवार सुबह सात बजे निधन हो गया था। बुधवार को परिजन शव दफनाने के लिए सिर्स कन्हर गांव में आबादी के पास स्थित मृतक के खेत पहुंचे। सुबह 10 बजे परिजन शव दफन करने के लिए गड्ढा खोद रहे थे। तभी खेत के पास रहने वाले राजेंद्र, बेचेलाल, धरमू व मुल्लू ने आबादी क्षेत्र में शव दफन करने पर आपत्ति जता दी। इससे दोनों वर्गोें में विवाद के बाद तनाव की स्थित बन गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
एसडीएम हसनगंज प्रदीप कुमार वर्मा, सीओ बांगरमऊ एके राय, एसओ आसीवन राजेश सिंह व एसओ सफीपुर हरिकेश राय के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों से वार्ता कर लेखपाल की मदद से जमीन की नापजोख कराई। शव को दफनाने के लिए खोदे गए गड्ढे वाली जमीन मृतक पीर मोहम्मद के नाम निकली। तनाव की स्थित को देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने 30 मीटर दूर शव को अपनी मौजूदगी में दफन कराया। सीओ एके राय ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया गया है।

Don`t copy text!