बुंदेलखंड में जन मानवता, युवा व्यापारी सौरभ चौरसिया सहित समाजसेवियों की कैंसर पीड़ित सुरेश गुप्ता के लिए की गई अनुकरणीय पहल: दुख में बने सहारा जुटाई मदद

एसएम न्यूज24टाइम्स .

युवा व्यापारी एवं अखिल भारतीय चौरसिया महासभा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ चौरसिया ने की अपील कैंसर से जंग लड़ रहे सुरेश गुप्ता की जान बचाने की मुहिम में सहभागी बने.!!

भोपाल l बुंदेलखंड में समाजसेवी दुख में सहारा बनकर पीड़ितों की जा रही है l छतरपुर शहर में कैंसर पीड़ित सुरेश गुप्ता की मदद के लिए युवा व्यापारी एवं अखिल भारतीय चौरसिया महासभा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ चौरसिया ने 21,000 रुपयों की राशि देकर मदद का कार मांगा आगे बढ़ाया l मात्र 2 दिन में पौने दो लाख की राशि दानवीरों ने संग्रह कर उपलब्ध कराई l गौरतलब है कि कैंसर से पीड़ित सुरेश गुप्ता के दो मासूम बच्चों, जिन्होंने अपनी माँ को 10 साल पहले खो दिया, आज कैंसर से जूझ रहे अपने पिता के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई तो अनेक दानवीर मदद के लिए एक संकल्प के साथ उठ खड़े हुए। यह लोगों की संवेदनशीलता ही है कि मात्र दो दिन में ही करीब एक लाख 70 हजार रुपए जुट गए।
केंद्रीय विद्यालय छतरपुर के 12 वीं कामर्स के छात्र सृजल दीप गुप्ता और उसके छोटे भाई शुभम ने अपने कैंसर पीड़ित 45 वर्षीय पिता सुरेश गुप्ता के इलाज के लिए दानवीरों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। धनिया, मिर्च बेचकर गुजारा करने वाले सुरेश गुप्ता भोपाल के जवाहर लाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है l आज हजारों लोगों की दुआएं इन बच्चों के साथ हैं कि उनके पिता सकुशल घर लौटें। युवा व्यापारी एवं अखिल भारतीय चौरसिया महासभा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ चौरसिया ने लोगों से अपील की है कि कैंसर से जंग लड़ रहे सुरेश गुप्ता की जान बचाने की मुहिम में सहभागी बने l

Don`t copy text!