शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,अवैध तमंचे दस जिंदा व नौ खोखा कारतूस बरामद।

शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

एटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता – थाना पिलुआ क्षेत्र में हुयी आलू के पैकेट से भरे ट्रक लूट की घटना का सफल अनावरण, छः शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, लूटा गया ट्रक मय 645 बोरे आलू कीमत करीब 45 लाख रुपये तथा 44,500 रुपये नकदी, घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन, छः अवैध तमंचे दस जिंदा व नौ खोखा कारतूस बरामद।

दिनांक 22.09.2020 को वादी श्री प्रेमशंकर उर्फ नीरज पुत्र रुम सिंह निवासी ग्राम धुर्रा प्रेमनगर थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ़ द्वारा थाना पिलुआ पर सूचना दी गयी कि दिनांक 21.09.2020 को वह अपने 14 टायरा ट्रक में 645 पेकिट आलू के लोड कराकर अलीगढ़ से कानपुर जा रहा था, पिलुआ क्षेत्र में जीटी रोड पर एक सफेद रंग की सफारी गाड़ी सवार चार अज्ञात व्यक्तियोें ने उसके ट्रक को ओवरटेक करके ट्रक रुकवा लिया और उसे तथा परिचालक को वहीं उतार कर ट्रक लेकर भाग गये।इस सूचना पर थाना पिलुआ पर मुअसं- 246/2020 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना पिलुआ तथा एसएसआई पिलुआ द्वारा मय फोर्स घटनास्थल पर रवाना हुए तथा उच्चाधिकारियों को सूचना दी।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा स्वयं घटनास्थल के लिये रवाना हुये तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी सदर, क्राइम ब्रांच की स्वाॅट तथा सर्विलांस टीम के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात को रवाना किया गया।

घटना का अनावरण- दिनांक 24.09.2020 को समय करीब 10.30 बजे पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना का मात्र 36 घण्टे के अन्दर ही अनावरण किया गया तथा लूटा गया ट्रक मय 645 पेकिट आलू बरामद कर घटना में संलिप्त छः अभियुक्तों को दीनबन्धु स्कूल के पास अलीगंज रोड से बाबरपुर जाने वाले रास्ते पर बंद पड़े भट्टे के पास से पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ का विवरण- पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्होंने अपने अन्य फरार साथियों के साथ मिलकर दिनंाक 21.09.2020 को थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र में एक ढाबे पर ट्रक की रैकी कर पीछा करते हुये इस आलू से भरे ट्रक को थाना पिलुआ क्षेत्र में लूटा था। चालक तथा परिचालक को वहीं रास्ते में बाॅधकर डाल दिया था। आज उसी माल को बेचने के उद्देश्य से वे सभी यहाॅ खड़े थे।1- प्रभाकर मिश्रा पुत्र ठाकुरदास निवासी सिद्धपुर थाना अमांपुर, कासगंज 2- अरविंद सोलंकी पुत्र रविंद्र सिंह निवासी सरावल, सिढ़पुरा, कासगंज3- प्रवीण पुत्र अवधेश कुमार निवासी सिद्धपुर थाना अमांपुर कासगंज4- धर्मेंद्र यादव पुत्र रामसेवक निवासी बनुपुरा थाना अमांपुर, कासगंज 5- देवेंद्र यादव पुत्र रविंद्र यादव निवासी उपरोक्त6- पवन मिश्रा पुत्र राकेश बाबू निवासी सुदामापुरी, गंजडुंडवारा, कासगंज फरार अभियुक्तगण का विवरण-

बाद अनावरण पंजीकृत अभियोगों का विवरण
1- मु.अ.सं.- 359/20 धारा 147 148 149 307 भादवि (पु. मु.) बनाम प्रभाकर
2- मु.अ.सं.- 360/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम प्रभाकर
3- मु.अ.सं.- 361/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम प्रवीण
4- मु.अ.सं.- 362/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम धर्मेंद्र
5- मु.अ.सं.- 363/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम अरविंद
6- मु.अ.सं.- 364/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम देवेंद्र
7- मु.अ.सं.- 365/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम पवन उर्फ भोले

शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

Don`t copy text!