एआरटीओ संजीव कुमार के शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी और सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम के टीम ने किया छापेमारी

शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

छापेमारी होते ही मची भगदड़ कई लोग हुए मौके से फरार अभी और कई दिनों तक चलेगा अभियान

यूपी, गोंडा। दलालों से परेशान एआरटीओ संजीव कुमार ने बुधवार को प्रशासन से शिकायत कर उपकरण सहित कई लोगों को गिरफ्तार कराया, बतादें की मामला कोतवाली नगर के सिविल लाइन चौकी क्षेत्र का है, जहां आरटीओ कार्यालय के बाहर बिचौलिया का तातां लगा रहता है, एआरटीओ संजीव कुमार ने बताया की ड्राइवर के लाइसेंस बनाने को लेकर ऑफिस के बाहर तमाम दलाल अपनी दुकान खोल कर बैठते हैं, जो आम जनता को धोखा देकर उनसे इस बात का ज्यादा पैसा ऐठ लेते हैं कि तुम्हारा लाइसेंस बगैर जांच किये हुए ही बनवा देंगे, इसी प्रकरण को लेकर एक्शन में आया शासन प्रशासन लेकिन कुछ लोग भागने और बचने में सफल रहे, जबकि आधा दर्जन से अधिक दलाल पुलिस के धर पकड़ में आ गए, वहीं अपने तेवर में खुद ही नगर मजिस्ट्रेट लेडी सिंघम वंदना त्रिवेदी व क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने कई दुकानों का जांच पड़ताल करके कुछ कागजातों के साथ स्कैनर, प्रिन्टर, कम्प्यूटर इत्यादि जप्त भी कराए, इस पूरे अभियान में एआरटीओ संजीव कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी, सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम, महिला थाना प्रभारी संजय कुमार, उप निरीक्षक मंजू यादव, उप निरीक्षक सुषमा वर्मा, उप निरीक्षक परवीन व चौकी इंचार्ज मुकेश पांडे अपने दल बल के साथ मौजूद रहे, जिससे अब कई दलालों के अड्डों पर खलबली मची है और चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

Don`t copy text!