हिन्दू जागरण मंच के विमल द्विवेदी द्वारा बांगरमऊ से भाजपा का टिकट मांगने पर बढ़ी सियासी सरगर्मी

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

उन्नाव। 162-बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा से टिकटार्थियों की लंबी लाइन है और हर प्रत्याशी अपनी अपनी जातीय गणित से चुनावी समीकरण बनाने में लगा है, हालांकि भाजपा के लिए बांगरमऊ विधानसभा हमेशा विजय के लिहाज से कठिन रही है, हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा व सपा प्रत्याशी मुस्लिम होने के कारण व मोदी लहर के सहारे भाजपा ये सीट जीतने में सफल रही थी। लेकिन अब इस 2020 के उपचुनाव में हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवम प्रभारी विमल द्विवेदी ने भी अपना आवेदन टिकट के लिए किया जिनकी छवि जनपद में एक सच्चे समाजसेवी व लगातार कार्यकर्ताओं के बीच रहने और काम करने वाली है साथ ही हिंदुत्व को लेकर भी वो लगातार मुखर रहते है व गौहत्या,लव जिहाद,धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर लगातार उनका आक्रामक रवैया प्रशासन से टकराव की भी परिस्थितयां अक्सर खड़ी करता रहता है।
विमल द्विवेदी के भाजपा से टिकट मांगने से चुनावी सरगर्मी काफी बढ़ चुकी है वरिष्ठ पदाधिकारियों का बांगरमऊ दौरा लगातार जारी है विमल द्विवेदी के चुनाव लड़ने पर जानकार चुनाव में जातीय समीकरण टूटने व चुनाव साम्प्रदायिक आधार पर हिन्दू वोटों के ध्रुवीकरण से होने की बात कह रहे।क्योंकि उनकी छवि तेज़ तर्रार नेता की है जिनका टकराव प्रशासन से अक्सर होता रहता है 2017 के तुलसी पूजन दिवस पर उनका पुलिस प्रशासन से टकराव व उनका सख्त तेवर पूरे जनपद की जनता में काफी चर्चा में रहा था साथ ही कोरोना काल मे उनके द्वारा किया गया सेवा कार्य हजारों लोगों को भोजन,मास्क,साबुन,सेनेटाइजर आदि का 3 महीने वितरण करना लोगों को आज भी याद है।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

Don`t copy text!