समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी में लूट भ्रष्टाचार मामले को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
बाराबंकी समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन के नेतृत्व में समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी को सरकारी हॉस्पिटल में ओपीडी, जांच, एक्स-रे पूर्व की भांति चालू करने एवं बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और कोरोना महामारी में लूट भ्रष्टाचार मामले को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन दिया गया !आज समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन के नेतृत्व में समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने छाया चौराहे पर कुरोना महामारी लूट भ्रष्टाचार जैसी तमाम समस्याओं को लेकर ऊंट के मुंह में जीरा जैसी कहावत चरितार्थ करने के लिए ऊंट पर चढ़कर प्रदर्शन किया और ऊंट पर सवार होकर जिलाध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन ने ज्ञापन देने के लिए समाजवादी युवजन सभा के साथियों के साथ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचे !
ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा आशीष सिंह आर्यन ने कहा कि कुरौना महामारी की रोकथाम के लिए बनाए गए क्वारंटाइन अस्पतालों में ओ हिंद तथा चंद्रा में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं लापरवाही के कारण हुई मौतों की जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और कोविड-19 टेस्ट की संख्या ज्यादा से ज्यादा बढ़ाई जाए !
इस दौरान समाजवादी युवजन सभा के जिला आशीष सिंह आर्यन ने कहा कि जिला चिकित्सालय एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी की सुविधा जल्द से जल्द चालू की जाए स्वास्थ्य सेवाओं की सभी जांचे एक्स-रे अल्ट्रासाउंड खून की जांच ए आदि सुविधाओं को पूर्व की भांति शुरू किया जाए
आगे जिला अध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन ने कहा कि जिला चिकित्सालय में होने वाली सर्जरी आज स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टाचार में लिप्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मदद घूसखोरी याद करने वालों की जांच कर चिन्हित कर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाए जिला पुरुष एवं महिला चिकित्सालय में साफ-सफाई पूर्णतया ध्यान रखा जाए व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एमरजैंसी में स्ट्रक्चर ओं दवाओं एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए स्वास्थ्य कर्मचारियों के आचरण व व्यवहार की गोपनीय जांच कर उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाए !
आगे जिला अध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन देते वक्त मांग की है कि अगर जल्द से जल्द इन सभी मांगों को तत्काल प्रभाव से लागू नहीं किया गया तो समाजवादी युवजन सभा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सड़कों पर आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएंगे !
15 दिन के अंदर समस्त मांगों को मानकर पूर्व की भांति सभी स्वास्थ्य सेवाएं लागू किया जाए !
इस अवसर पर मुख्य रूप से सलमान गाजी कामरान आकाश यादव ऋषभ सिंह आनंद यादव मनोज कुमार वर्मा मन्नू शिवम प्रधान आमिर अली अलीम पीके गुप्ता आदि सैकड़ों समाजवादी योजन सभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे