त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को प्रदान किया गया प्रशिक्षण
शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .
बहराइच 24 सितम्बर। त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम को पारदर्शिता एवं त्रुटि रहित सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि बीएलओ व पर्यवेक्षक का अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को ही लगाया जाये। साथ ही प्रत्येक सप्ताह पुनरीक्षण कार्य की गहन समीक्षा एवं मनीटरिंग भी अवश्य की जाय। उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि प्रथम सप्ताह से ही पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा शुरू कर दे जिससे पुनरीक्षण कार्य समय से पूर्ण कराकर त्रुटि रहित निर्वाचक नियमावली तैयार की जा सके।
प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय द्वारा निर्देश दिये गये कि 01 अक्टूबर 2020 से प्रारम्भ होने वाले गणना व सर्वे के लिए नियुक्त किये गये सभी बूथ लेबिल अधिकारी व सुपरवाइजर को पुनरीक्षण के सम्पूर्ण प्रकिया के बारे में विधिवत प्रशिक्षण प्रदान किया जाये जिससे पारदर्शिता के साथ त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार हो सके। प्रशिक्षण के दौरान ई-बीएलओ एप को डाउनलोड कराकर संचालन अवश्य करा दिया जाये।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी महसी एस.एन. त्रिपाठी, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .