गन्ना ट्राली पलटने से घंटो रहा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली के रौजागाँव ओवर ब्रिज के समीप नेशनल हाईवे पर ओवरलोड गन्ना लदी ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गयी।ट्राली पलटने से जहाँ एक ओर राहगीर बालबाल बच गए वहीँ दूसरी ओर ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग गया।गन्ना ट्राली बीच रोड पर पलटने से भीषण जाम लग गया।काफी देरतक यात्रियों व बड़ी गाड़ियों को निकलने में काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्का इंचार्ज विनय यादव,गुलाम रसूल व भेलसर चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह ने काफी मशक़्क़त के बाद जाम को खुलवाया।वहीं खबर लिखे जाने तक रौजागांव शुगर मिल का कोई भी अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल तक नहीं पहुंचा था।