बाराबंकी। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने बनीकोडर ब्लाक के अन्तर्गत धरौली में किशोरी बालिकाओ के लिए योजना के अन्तर्गत किशोरी बालिकाओ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण में अन्तिम दिन चाइल्ड लाइन टीम लीडर अवधेश कुमार ने बालिकाओं को 1098, 101, 102, 108, 112, 181, 1090 के प्रति जागरूक करते हुए आत्मरक्षा के गुर बताये और कहा बालिकाओ को दो परिवार की जिमेदारी होती है। इसलिए इनका पढ़ा होना बहुत जरुरी है बाल विकाश परियोजना अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि जो बच्चियां स्कूल नही जा रही है उन्हें स्कूल से जोड़ने का भी प्रयास कर रहे है। इस प्रशिक्षण में बालिकाओ को सिलाई, किचन्गार्डेन, स्वास्थ चेकअप स्वस्थ पोषण जीवन कौशल सार्वजनिक सेवाओं तक पहुँच के लिये बताया गया है। जिससे वो अपनी सहायता व सुरक्षा स्वयं कर सके।
Related Posts