बीडीओ नफीसा के सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह आयोजित

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता ।

मसौली बाराबंकी। खण्ड विकास अधिकारी पंचायत नफीसा खातून के आज सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को ब्लॉक सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी व सफाई कर्मचारियों सहित ब्लॉक कर्मचारियों ने भाग लिया। विदाई समारोह में उपस्थित लोगों से रूबरू होते हुए जिला विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि सेवानिवृत होना एक प्रक्रिया है। सभी को इससे होकर गुजरना पड़ता है। डीडीओ ने सेवानिवृत्त बीडीओ पँचायत नफीसा खातून के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि आप सरकारी सेवा से रिटायर हुए है अब आप घर परिवार की सेवा से कभी भी रिटायर नही हो सकते। ब्लाक प्रमुख यासिर अराफात किदवाई ने कहा कि इंसान को जीवन में कर्मठ होना चाहिए। जिससे लोग सेवानिवृत होने के बाद भी याद करें। कर्मचारियों को नफीसा खातून जी के कार्यो से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी का मौका है कि बीडीओ साहिबा बेहतर सेवा देकर आज से नयी जिन्दगी जीने जा रही है। परियोजना निदेशक हरिचरन सिंह ने कहा कि बीडीओ नफीसा खातून ने अपने कार्यकाल के दौरान ईमानदारी एवं क‌र्त्तव्य परायणता का परिचय देते हुए सभी कर्मचारियों का सहयोग किया। हमेशा समन्वय के साथ किया। पीडी श्री सिंह सेवानिवर्त्त बीडीओ नफीसा खातून को हमेशा स्वस्थ रहने की कामना करते हुए विदाई दी। अपने विदाई समारोह में लोगो का आभार प्रकट करते हुए सेवानिवर्त्त खण्ड विकास अधिकारी नफीसा खातून ने कहा कि किसी भी समस्या को समस्या न मान कर दायित्वों को आधार बनाकर कार्य करे। विकास परिवार मेरा जन्मजात परिवार है। यदि किसी को ठेस पहुँची हो तो मैं क्षमा चाहता हूँ। आप लोगो ने मेरे सम्मान में कोई कमी नही आने दी। जिसके लिए हम आप सभी का आभारी हूँ। इससे पूर्व विदाई समारोह में सेवानिवर्त्त बीडीओ को बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया तथा उपहार भेंट किए गए। विदाई समारोह में डीसी मनरेगा नरेंद्र देव द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम सुनील कुमार तिवारी, ग्राम्य विकास संघ के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, बंकी बीडीओ रामेन्द्र कुशवाह, बीडीओ सिद्धौर सरिता गुप्ता, बीडीओ सुरतगंज विजय कुमार यादव, बीडीओ पूरेडलाई आदित्य कुमार तिवारी, एडीओ पँचायत के के सिंह, जेई आरईएस पवन गौतम, लघु सिंचाई अभियंता आर के प्रकाश, हनुमान प्रसाद, प्रभाकर, गुडु वाल्मीकि, चंद्रलाल, प्रदीप शर्मा, सुरेश गौतम, विजय शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!