घोटाला-ए- मेडिकल- कालेज
बहराइच।एक बी0डी0ओ0द्वारा चौबीस घंटों के अंदर भ्रष्टाचार की स्क्रिप्ट बदले जाने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि गत दिनों महाराजा सुहेलदेव चिकित्सालय महाविद्यालय के निर्माण में किए गए करोड़ों के घोटाले ने सिर्फ जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश की राजधानी तक को हिला दिया है।जिसमें सबसे बड़ा योगदान बहराइच के ही भ्रष्टाचारियों का होने के बाद भी समय-समय पर नवनिर्मित महाविद्यालय का निरीक्षण कर रहे जिले के बड़े बड़े अधिकारी मंत्री व नेता भी निर्माण कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार की दुर्गंध को न सूंघ सके।जिसका सीधा परिणाम आज एक बड़े भ्रष्टाचार के रूप में देखने को मिल रहा है।वो भी तब जब इसके आनरेबल मेंबर स्वयं राज्यपाल आनंदी पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना,डायरेक्टर जनरल मेडिकल एजुकेशन के0के0 गुप्ता,प्रिंसिपल अनिल कुमार साहनी,व प्रिंसिपल सेक्रेट्री रजनीश दुबे स्वयं हों।