कियारा माइक्रोक्रेडिट बिजनेस सेल्युशन नामक फर्जी कम्पनी खोलकर ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार।
शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .
बहराइच मु0अ0स0 401/2020 धारा 419/420/406/467/468/471 भा0द0वि0 थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच । गिरप्तारी का स्थान- चौकी राजा का तालाब नियर नगला गोला चौराहा फिरोजाबाद घटना क्रम– वादी मुकदमा श्री सै. मो0 जायर नकवी पुत्र मो0 ताहिर नि0 मो0 वशीरगंज थाना दरगाह शरीफ बहराइच की तहरीरी सूचना पर थाना स्थानीय पर दिनांक 16.9.2020 को मु0अ0स0 401/2020 धारा 419/420/406/467/468/471 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था । दौराने विवेचना अभियुक्त गण उपरोक्त का नाम प्रकाश मे आया । अभि0गण कियारा माइक्रोक्रेडिट विजनेस सेल्युशन नामक फर्जी कम्पनी खोलकर फर्जी रजिस्ट्रेशन दिखाकर पर्सनल लोन एजूकेशन लोन आदि का झांसा देकर फाइल तैयार करने का पैसा लेकर फाइल तैयार करते थे । इस कम्पनी की कार्य प्रणाली पर शक हुआ तो हम लोगो ने कम्पनी मे कार्य कर रहे लोगो से पूछताछ करनी शुरु की। इस पर बिना किसी को कुछ बताये कम्पनी के सभी सदस्य गाड़ी सं0 UP 14 DP 5431 से भाग गये । इसका मास्टरमाइण्ड एजाज उर्फ बाबी चौधरी है जो गाजियाबाद व मेरठ मे भी पूर्व मे ब्रांच खोलकर जेल जा चुका है । यह अपने साथियों को बदल-बदल कर ब्रांच चलवाता है । अभि0गण द्वारा जनपद बहराइच मे करीब 50 लोगो के साथ ठगी की गयी । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच एव श्रीमान अ0पु0अ0 महोदय नगर, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर द्वारा उपरोक्त घटना के खुलासे करने का निर्देश दिये थे जिसके क्रम मे दरगाह पुलिस, स्वाट टीम तथा सर्विलान्स टीम द्वारा घटना का अनावरण सफलता पूर्वक करते हुए ठगो को गिरफ्तार किया गया ।
बरादमगी का विवरण–
10,150/- रु0, 01अदद लैपटाप, 12 अदद मोबाइल, एक कार i-20 गाड़ी सं0 UP 14 DP 5431, फर्जी आई0डी0 आधार कार्ड , निर्वाचन कार्ड, मोहर, चेकबुक ,पम्पलेट, बैनर/पोस्टर आदि नाम पता अभियुक्त– मो0 एजाज उर्फ बाबी चौधरी पुत्र मो0 इलियास उम्र 37 वर्ष नि0 सिधावली रोहता रोड थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ वसीम पुत्र सालिम नि0 तिसंग थाना जानसठ जनपद मुजफ्फर नगर उम्र 28 वर्ष साकिब पुत्र सदाकत अली नि0 मेदपुर थाना भावनपुर जिला मेरठ उम्र 30 वर्ष मो0 जावेद पुत्र अय्यूब अली नि0 सिधावली थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ उम्र 28 वर्ष इमरान खान पुत्र साहाबुद्दीन नि0 सिंधावली थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ उम्र 27 वर्ष बिलाल चौहान पुत्र मंजूर अली नि0 सलापुर थाना रोहटा जनपद मेरठ उम्र 39 वर्ष सादाब पुत्र सदामत अली नि0 सिधावली कंकरखेड़ा जनपद मेरठ उम्र 25 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीम– प्र.नि. मधुपनाथ मिश्र थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच
उ0नि0 अरविन्द कुमार थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच उ0नि0 कौशर खान स्वाट टीम हे0का0 काजी अफजल थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच का0 जितेन्द्र यादव सर्विलांन्स का0 ज्ञान बहादुर सिंह थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच का0 रवि यादव स्वाट टीम का0 मो0 अख्तर थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच का0 नवनीत मिश्रा सर्विलांन्स का0 नितिन अवस्थी स्वाट टीम।
शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .