सहकारिता मंत्री का आगमन 02 अक्टूबर को

शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

बहराइच 01 अक्टूबर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 02 अक्टूबर 2020 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे कोनारी डाक बंगला कैसरगंज पहुंचकर मध्यान्ह 12ः00 बजे कोल्ड स्टोरेज कैसरगंज में जरवल एवं गंडारा तथा अपरान्ह 03ः05 बजे गजाधरपुर एवं फखरपुर मण्डल के प्रशिक्षण बैठक में सम्मिलित होकर अपरान्ह 05ः 30 निरीक्षण भवन लो.नि.वि. बहराइच पहुचंकर अवस्थान एवं रात्रि विश्राम करेगें।
सहकारिता मंत्री श्री वर्मा 03 व 04 अक्टूबर को सुविधा अनुसार स्थानीय भ्रमण तथा लो.नि.वि. बहराइच में अवस्थान एवं रात्रि विश्राम के उपरान्त 04 अक्टूबर 2020 को अपरान्ह 05ः30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगें। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी वीआईपी नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश ने दी है।शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

Don`t copy text!