पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रीयल जाॅच के सम्बन्ध में 05 अक्टूबर तक दर्ज कराये जा सकते हैं बयान
शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .
बहराइच 01 अक्टूबर। जनपद में 10 जुलाई 2020 की रात्रि में धर्मेन्द्र कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई लखनऊ के नेतृत्व में ग्राम गलकारा टोला अहिरनपुरवा, थाना हरदी, बहराइच में ग्राम के बाहर झोपड़ीनुमा घर में छिपे अभियुक्त पन्ने लाल यादव उर्फ डाक्टर पुत्र सोमई यादव, निवासी ग्राम मनईतापुर, थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर की पुलिस मुठभेड़ में अचेत होने एवं जिला अस्पताल में डाक्टरों द्वारा मृत घोषित किये जाने सम्बन्धी प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जाॅच के लिए जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट महसी को जाॅच अधिकारी नामित किया गया है।
यह जानकारी देते हुए जाॅच अधिकारी, उप जिला मजिस्ट्रेट महसी ने बताया कि उक्त प्रकरण की बाबत कोई भी व्यक्ति अपना बयान देना चाहता है तो तहसील कार्यालय उप जिला मजिस्ट्रेट महसी में 05 अक्टूबर 2020 तक किसी भी कार्यालय कार्यअवधि में प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे के बीच अपना बयान दे सकता है।
शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .