मॉडल को भारी पड़ी स्टार जैसी दिखने की चाहत, आंखों पर टैटू बनवाने के बाद हुई अंधी
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
वारसॉ । पोलैंड में टैटू डिजाइनर की गलती की वजह से एक मॉडल के आंख की रोशनी चली गई। मॉडल अलेक्जेंड्रा सडोव्स्का रैपर पोपेक की तरह दिखना चाहती थी और उसके लिए उसने अपनी आंखों को काला कराने का फैसला किया लेकिन टैटू बनाने वाले की गलती से अब उसके जीवन में हमेशा के अंधेरा छा गया है।
आईबॉल टैटू को स्क्लेरल टैटू के रूप में भी जाना जाता है। इसी प्रक्रिया के दौरान, मॉडल के आईबॉल में स्याही इंजेक्ट की जाती है जिससे सफेद हिस्सा भी काला दिखने लगता है। अलेक्जेंड्रा की आंखों में भी काली स्याही इंजेक्ट की गई थी जिसके बाद उन्हें उस आंख से दिखना बंद हो गया।
Related Posts