अमरीकी अड्डे पर हमला, इराक़ के इस्लामी प्रतिरोध के ख़िलाफ़ एक साज़िश

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

इराक़ के स्वयं सेवी बल ने एक बयान जारी करके अरबील हवाई अड्डे पर राॅकेट फ़ायर किए जाने में अपना किसी भी तरह का हाथ होने से इन्कार किया है।

रोयटर्ज़ समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट दी है कि इराक़ की सेना ने एक आतंकी गुट को बुधवार को कुर्दिस्तान की राजधानी अरबील पर हुए राॅकेट हमले के लिए ज़िम्मेदार बताया है और कहा है कि इस हमले में कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ। बताया जाता है कि इस हमले में अरबील हवाई अड्डे की ओर और अमरीका के सैन्य अड्डे के क़रीब पांच राॅकेट फ़ायर किए गए हैं। इराक़ी सेना ने एक बयान में कहा है कि यह हमला नैनवा प्रांत में एक गाड़ी के पीछे से किया गया है। बयान में कहा गया है कि राॅकेट फ़ायर किए जाने के स्थान की सुरक्षा के ज़िम्मेदार कमांडर को निलंबित कर दिया है और इस संबंध में जांच आरंभ हो गई है। इराक़ी सेना के बयान में कहा गया है कि बुधवार की रात एक आतंकी गुट ने अरबील को कई राॅकेटों से निशाना बनाया।

इराक़ी कुर्दिस्तान के प्रधानमंत्री मसरूर बारेज़ानी ने अरबील पर होने वाले इस राॅकेट हमले की निंदा की है और इराक़ के प्रधानमंत्री से मांग की है कि वे इस हमले में लिप्त लोगों को गिरफ़्तार करें। उन्होंने एक ट्वीट में कहा है कि मैं अरबील पर होने वाले इस राॅकेट हमले की कड़ी निंदा करता हूं। कुर्दिस्तान की स्थानीय सरकार, कुर्दिस्तान को कमज़ोर करने की किसी भी कोशिश को सहन नहीं करेगी और हमारा जवाब अत्यंत ठोस होगा। बारेज़ानी ने कहा कि उन्होंने इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अलकाज़ेमी से इस हमले के दोषियों को पकड़ने के बारे में बात की है।

संभव है कि यह सोच लिया जाए कि यह हमला शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी और शहीद अबू महदी अलमुहंदिस की हत्या पर सामने आने वाली प्रतिक्रियाओं का ही क्रम है लेकिन इराक़ के स्वयं सेवी बल ने एक बयान जारी करके अरबील हवाई अड्डे पर राॅकेट हमले में उस पर लगाए जाने वाले हर प्रकार के आरोप का खंडन किया है। अलहश्दुश्शाबी के बयान में कहा गया है कि ये राॅकेट, स्वयं सेवी बल, सेना और कुर्द मिलिशिया पीशमर्गा के बीच स्थित एक बहुत बड़े कृषि क्षेत्र से किया गया है और स्वयं सेवी बल इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि राॅकेट ले जाने वाली गाड़ी के रास्ते का पता लगा कर राॅकेट फ़ायर करने वालों को जल्द से जल्द सामने ले आए।

कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह हमला, जिससे अमरीकी सैनिकों को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है, वाइट हाउस और उसके घटकों ने किया है ताकि इसके माध्यम से इराक़ में इस्लामी प्रतिरोधकर्ता गुटों पर दबाव डाला जा सके और शायद यह उन्हें निरस्त्र करने का मार्ग भी प्रशस्त कर दे। यह ऐसी स्थिति में है कि जब इराक़ के इस्लामी प्रतिरोधकर्ता बलों ने आतंकी गुटों विशेष कर दाइश की बढ़त को रोकने में सबसे अहम भूमिका निभाई है। इस बीच एक अज्ञात गुट “कुर्दिस्तान के आज़ाद लोग” ने अरबील हवाई अड्डे के क़रीब स्थित अमरीका की अलहरीरी सैन्य छावनी पर राॅकेट हमले की ज़िम्मेदारी ली है। इस अज्ञात गुट के बयान में कहा गया है कि जल्द ही इराक़ी कुर्दिस्तान में विश्व साम्राज्य के ख़िलाफ़ और भी हमले किए जाएंगे।

Don`t copy text!