जनपद अम्बेडकरनगर थाना अलापुर पुलिस टीम द्वारा अंतर्जनपदीय मोटर साईकिल चोरों के गिरोह का भण्डाफोड़,05 अदद चोरी की मोटर-साईकिल के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तारी के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अवनीश कुमार मिश्र द्वारा दी गई बाइट।
शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स
जनपद अम्बेडकरनगर थाना आलापुर पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय मोटर साईकिल चोरों के गिरोह का भण्डाफोड़,05 अदद चोरी की मोटर-साईकिल के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार।‼️
जनपद अम्बेडकरनगर दिनांक-01-10-2020 को आलापुर पुलिस द्वारा समय करीब 08:35 बजे रात्रि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 05 व्यक्ति हाइवे पर ग्राम अमड़ी लोहरा को जाने वाली नहर पुलिया के पास मोटरसाईकिल लेकर संदिग्ध अवस्था में बेचने कि फिराक में खड़े है। प्रभारी निरीक्षक आलापुर मय फोर्स लेकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुँचकर हिकमत अमली से तीन अभियुक्तों 01- शिवम पाण्डेय पुत्र स्व0 श्री प्रकाश पाण्डेय निवासी लखमीपट्टी थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर। 02- गुलाब चन्द्र विश्वकर्मा पुत्र स्व0 हरीराम विश्वकर्मा निवासी लखमीपट्टी थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर 03- अजय पाण्डेय उर्फ आशीष पुत्र जय प्रकाश पाण्डेय निवासी छिज्झिरपुर छोटू थाना जहाँगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर को 05 मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा दो अभियुक्त 01- सचिन सिंह पुत्र शिव प्रकाश सिंह निवासी शम्भू का पूरा थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ (गिरोह सरगना) 02-अजय पाण्डेय उर्फ आशीष पुत्र जय प्रकाश पाण्डेय निवासी छिज्झिरपुर छोटू थाना जहाँगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर मौके से अँधेरे का फायदा उठाकर भागनें में सफल रहे।
पूँछताँछ में अभियुक्तों ने बताया ये सभी लोग गाड़ी चोरी करके नम्बर प्लेट को बदल दिया जाता है तथा गाड़ी का फर्जी कागज तैयार कर बेचने का काम करते हैं अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग ये गाड़िया आलापुर अम्बेडकरनगर थानाक्षेत्र अतरौलिया, अहिरौला, व फूलपुर जनपद आजमगढ़ व थानाक्षेत्र धनकटा जनपद सन्तकबीरनगर से चुराई है। पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ थाना आलापुर द्वारा मु0अ0सं0-289/20 धारा- 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि पँजीकृत किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त-01-शिवम पाण्डेय पुत्र स्व0 श्री प्रकाश पाण्डेय निवासी लखमीपट्टी थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर।02-गुलाब चन्द्र विश्वकर्मा पुत्र स्व0 हरीराम विश्वकर्मा निवासी लखमीपट्टी थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर।03-अजय पाण्डेय उर्फ आशीष पुत्र जय प्रकाश पाण्डेय निवासी छिज्झिरपुर छोटू थाना जहाँगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर। फरार अभियुक्त-01-सचिन सिंह पुत्र शिव प्रकाश सिंह निवासी शम्भू का पूरा थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़।02-रमाकान्त यादव पुत्र राम भुवन यादव निवासी लखमीपट्टी थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर।
आपराधिक इतिहास-
01-मु0अ0सं0-130/20 धारा-379 भादवि थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़।
02-मु0अ0सं0-132/20 धारा-379 भादवि थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़।
03-मु0अ0सं0-550/20 धारा-379 भादवि थाना धनकटा जनपद सन्तकबीरनगर।
04-मु0अ0सं0-149/20 धारा-379 भादवि थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर।
05-मु0अ0सं0-68/18 धारा-380, 411 भादवि आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर।
com शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स