भारतीय सुपरहीरो शक्तिमान पर फिल्म बनाई जाएगी, तीन पार्ट में होगी रिलीज
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
मुंबई । बच्चों का पंसदीदा भारतीय सुपरहीरो शक्तिमान हमेशा से काफी लोकप्रिय रहा है।90 के दशक में इस शो ने बच्चों के बीच ऐसी पैठ जमा ली थी कि हर कोई सीरियल का दीवाना बन गया था।लॉकडाउन के समय शक्तिमान को फिर शुरू किया गया, दर्शकों का खूब भरपूर प्यार मिला।इस देखकर मेकर्स अब कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं। शक्तिमान को फिर से लाने की अटकलें लंबे समय से चल रही हैं।खुद मुकेश खन्ना ने बताया है कि वे इस पर काम कर रहे हैं। लेकिन अब जो खबर आ रही है,वहां फैंस को काफी उत्साहित कर सकती है।बताया जा रहा है कि शक्तिमान पर अब फिल्म बनाई जाएगी। जैसे अवेंजर्स को अलग-अलग पार्ट में रिलीज किया जाता है, कुछ उसी अंदाज में शक्तिमान को भी बनाने की तैयारी है। चर्चा ये है कि इस फिल्म को तीन पार्ट में बनाया जाएगा और शक्तिमान के शुरुआत से लेकर अंत के सफर को दिखाया जाएगा।
Related Posts