पुलिस की मिली भगत से दबंगों ने किया अवैध कब्जा ,महिला न्याय पाने से त्रस्त पीड़िता ने राज्य महिला आयोग, पुलिस महा निदेशक तथा पुलिस अधीक्षक को भेजा शिकायती पत्र

आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी।

बाराबंकी ।पुलिस की मिली भगत से दबंगों ने किया अवैध कब्जा ,महिला न्याय पाने से त्रस्त । पीड़िता ने राज्य महिला आयोग, पुलिस महा निदेशक तथा पुलिस अधीक्षक को भेजा शिकायती पत्र । पीड़िता शीलवती पत्नी दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय राम सुमिरन निवासी मो.लम्बौआ कस्बा सिद्धौर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी की एक दलित महिला है।पीड़िता ने पत्र मेंअवगत कराया है कि पति के पिता की सम्पत्ति को अवैध रूप से पति के चाचा ने विपक्षियों को लिख लिया था जिसका मुकदमा न्यायालय श्रीमान (जू.डी.) हैदरगढ़जनपद बाराबंकी समक्ष मूलवाद सं.–230/18 विचाराधीन है।पीड़िता अपने पति के पिता के हिस्से की जमीन पर पहले से काबिज दाखिल चली आ रही है।परन्तु विपक्षी राजेश्वरी के पति थाना चौकी सिद्धौर से मिलकर जबरदस्ती अवैध तरीके से मेरे स्वामित वाली भूमि/दुकानों पर कब्जा करने का बराबर प्रयास कर रहे हैं।पीड़िता व उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी व गाली गुप्ता दिया जिसका शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को विगत 28 :11: 2019 को दिया था न्याय की गुहार लगायी थी।जिसपर 29:11:2019 की शाम लगभग चार बजे विपक्षी चन्द्र शेखर पुत्र बालक राम वर्मा,राकेश पुत्र गंगाराम वर्मा,अनिल कुमार पुत्र सेवक निवासीगण मिर्जा पुर थाना असन्द्रा वपुलिस चौकी सिद्धौर के चौकी इंचार्ज गजेंद्र प्रताप सिंह हमराही सिपाही अमित कुमार व मो.राशिद व अन्य सिपाहियों को लेकर जमकर उत्पात मचाया और विपक्षियों को विधि विरूद्ध कब्ज़ा कराने की कोशिश की पीड़िता के शोर मचाने पर कस्बे के तमाम व्यक्ति आ गये तब चौकी इंचार्ज व सभी सिपाही किसी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए विपक्षियों के साथ चले गये।पीड़िता व उसका परिवार काभी भयभीत है ।न्याय व जान माल की सुरक्षा हेतु गुहार लगाई है।पीड़िता ने यह भी कहा यदि पुलिस द्वारा समस्या का निराकरण नहीं कराया गया तो परिवार आत्म हत्या करने को मजबूर होगा ।जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी ।
आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी।
Don`t copy text!