डीएम ने कौशल विकास मिशन के प्रति जागरूकता हेतु एलईडी वैन को किया रवाना
शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .
एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने गुरूवार को प्रातः शासन द्वारा भेजी गई कौशल विकास मिशन के प्रति जागरूकता एलईडी वैन को कलक्ट्रेट प्रांगण से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
डीएम ने कहा कि कोशल विकास मिशन के प्रति शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी युवाओं को विभिन्न प्रकार के कौशन विकास प्रशिक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसी क्रम में कलक्ट्रेट स्थित पार्क में लखनऊ से आई टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। कौशल सतरंग कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद की तहसील सदर एटा, तहसील जलेसर एवं विकास खण्ड अवागढ़ में एल.ई.डी. वैन द्वारा प्रचार प्रसार एवं जागरूकता अभियान किया गया।
इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, डीपीओ संजय सिंह, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन अवधेश सिंह आदि मौजूद रहे।