देश की आत्मा गावों में बसती है: धर्मराज सदर विधायक ने किया इण्टरलांकिग सड़क का लोकापर्ण

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। कोरोना काल में जहां एक एक व्यक्ति समस्याओं से जूझ रहा है वहीं सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव के नेतृत्व में सदर विधानसभा विकास की सीढ़ियां चढ़ता जा रहा है। सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव की अथक मेहनत रंग ला रही है क्षेत्र को सुंदर और सुगम बनाने के लिए तत्पर सदर विधायक ने ग्राम मसूदपुर व बिछलंगा में अपनी विधायक निधि से बनी इंटरलॉकिंग सड़कों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक धर्मराज ने कहा कि सपा संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव ने कहा कि है देश और प्रदेश तभी तरक्की कर सकता है जब गावों का विकास किया जा सके देश की आत्मा गावों में बसती है प्रदेश में जब जब सपा सरकार बनी है गावों को शहरों से जुड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछाने का कार्य किया गया है। विधायक धर्मराज ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार अमानवीयता, क्रुरता की पराकाष्ठा पार कर चुकी है इनके अंदर की इंसानियत मर चुकी है इन्हे प्रदेश वासियों की नहीं सिर्फ और सिर्फ सत्ता की चिंता है। उत्तर प्रदेश में विकास की चिता जला दी गई है सरकार गड्ढा मुक्ति का खोखला दावा कर सड़क के नाम पर पैसा लूटने का काम कर रही है। विधायक धर्मराज ने कहा कि प्रदेश सरकार के अन्याय और अत्याचार से जनता त्रस्त हो चुकी है प्रदेश में हो रही हत्याएं, बलात्कार, डकैती, जैसी गंभीर घटनाओं सरकार के शासन की पोल खोल रही है बहन बेटियां आज असुरक्षित महसूस कर रही है बेटी बचाव का नारा आज चेतावनी बन गया है। इससे पहले विधायक धर्मराज ने गांव के वरिष्ठ नागरिक के हाथो फीता कटवा कर सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विनय कुमार यादव, बालक राम यादव, हरिश्चंद्र यादव, देशराज प्रजापति, शाबिर अली, अमृतलाल यादव, मो. वसी, चुन्नी लाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!