दिव्यांगजनों को लाभान्वित हेतु विकास खण्डवार आयोजित होंगे चिन्हांकन शिविर

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

बहराइच 15 अक्टूबर। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण, शादी विवाह पुरस्कार, शल्य चिकित्सा, जेईएस /जेई(संचारी रोग) तथा दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजनओं से दिव्यांगजनों को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से 19 अक्टूबर 2020 से 07 नवम्बर 2020 तक विकास खण्डवार दो दिवसीय चिन्हंाकन शिविर का आयोजन जा रहा है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड मिहींपुरवा एवं बलहा में 19 व 20 अक्टूबर को, नवाबगंज एवं शिवपुर में 21 व 22 अक्टूबर, रिसिया एवं चित्तौरा में 23 व 26 अक्टूबर, तेजवापुर एवं महसी में 27 व 28 अक्टूबर, विशेश्वरगंज एवं पयागपुर में 29 व 31 अक्टूबर, हुजूरपुर एवं फखरपुर में 02 व 03 नवम्बर, कैसरगंज एवं जरवल में 04 व 05 नवम्बर तथा बहराइच सदर नगर पालिका परिषद में 06 व 07 नवम्बर को पूर्वान्ह 10 से 04 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि आवेदक की दिव्यांगता 40 प्रतिशत के कम न हो। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांग प्रमाण पत्र। वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 रूपये तथा शहरी क्षेत्र के 56460 रूपये से अधिक न हो। आवेदक को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति होने की दशा में जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदक को आधार की छायाप्रति एवं पासपोर्ट आकार का नवीन फोटोग्राफ लाना आवश्यक है।

Don`t copy text!