बहराइच 15 अक्टूबर। जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, बाल सरंक्षण सेवाएं, किशोर-किशोरी सशक्तिकरण, महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण के सम्बंध में 19 अक्टूबर 2020 को अपरान्ह 04ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी है।
बैठक में कन्या सुमंगला योजना, कन्या भूर्ण हत्या को समाप्त करना, समान लैगिंग अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की प्रथा को रोकना, बालिकाओं के संरक्षण, स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने में सहयोग प्रदान करना, शिशु लिंगानुपात में सुधार लाने तथा बालिकाओ के प्रति राष्ट्रीय चेतना विकसित करने के एजेण्डे की समीक्षा की जायेगी।
Related Posts