सार्वजनिक रूप से नहीं होगी रामलीला एवं दुर्गा पूजा ……..एसडीएम
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक सभी संभ्रांत व्यक्तियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई।कोविड-19 महामारी के चलते इस बार रामलीला तथा दुर्गा पूजा को सार्वजनिक रूप से न मनाने तथा सरकार द्दारा जारी गाइडलाईन के अनुरूप ही तेवहार मनाने की अपील की गई।
एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी को शासन द्वारा जारी आदेशों का अनुपालन करना है किसी भी रूप में सार्वजनिक रूप से त्यौहार न मनायें आस पास की मंदिर में ही मूर्ति रखें वहीं सोशल डिस्टेंशिग का अनुपालन कर पूजन करें।सीओ डाक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव ने कहा पूर्व की भाँति सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति पूजन नही होना चाहिए।जिन्हें मूर्ति रखनी है वे किसी मंदिर अथवा व्यक्तिगत स्थान पर ही मूर्ति स्थापित कर एडवाइजरी का पालन करें।कहा कि रामलीला का मंचन सार्वजनिक न होकर कुछ सीमित लोगों द्वारा ही मंचन संभव है।कोई चाहे तो लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से मंचन प्रसारित कर सकता है।परंतु मूर्ति स्थापन एवं राम लीला मंचन हेतु प्रशासन से मंजूरी लेना आवश्यक है।यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी स्थिति में कोविड-19 की शर्तों का उल्लंघन करते पाया गया तो उस पर अभियोग पंजीकृत करना अनिवार्य हो जाएगा।बैठक में एसडीएम विपिन सिंह,सीओ.डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव,कोतवाल कृष्णकांत यादव,चौकी प्रभारी किला ब्रह्म दत्त पांडे,चौकी प्रभारी वीरेंद्र पाल व अधिवक्ता अनिल कुमार मिश्रा,आशीष शर्मा,कुलदीप सोनकर,सतिन्द्र शास्त्री,राजकिशोर सिंह तथा रामलीला समिति अध्यक्ष,आयोजक एवं तमाम संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।