रूस ने यह बात स्पष्ट की है कि तुर्की कभी भी उसका घटक देश नहीं रहा है।
रूस के विदेशमंत्री ने गुरूवार को कहा कि मास्को ने कभी भी अंकारा को अपने एक स्ट्रैटेजिक घटक के रूप में नहीं देखा। उन्होंने कहा कि हम उसे केवल एक सहयोगी की दृष्टि से ही देखते हैं।
फ़ार्स समाचार एजेन्सी के अनुसार सरगेई लावरोफ ने क्षेत्र के हालिया संकटों की ओर संकेत करते हुए कहा कि कराबाख़ संकट के बारे में तुर्की के दृष्टिकोण का रूस समर्थन नहीं करता। उनका कहना था कि इस मामले में तुर्की, आज़रबाइजान का समर्थन कर रहा है जबकि हमने निष्पक्ष नीति अपनाई है। कराबाख़ को लेकर आर्मीनिया तथा आज़रबाइजान गणराज्य के बीच उत्पन्न होने वाले संकट में रूस, निष्पक्ष रहते हुए दोनो पक्षों से शांति की अपील कर रहा है।
अपनी इसी नीति के अन्तर्गत रूस ने माॅस्को में आर्मीनिया तथा आज़रबाइजान गणराज्य के बीच युद्ध विराम का समझौता कराया था किंतु कुछ ही घण्टों के बीच उसका उल्लंघन किया गया। सरगेई लावरोफ का कहना है कि रूस अब भी इस मामले में निष्पक्ष रहते हुए शांति स्थापित करने के प्रयास कर रहा है।