कोरोना से बेखौफ बाजार हुए गुलजार भीड़ देख गदगद नजर आए दुकानदार, खूब हुई लापरवाही बिना मास्क के शारीरिक दूरी का पालन किए लोग कर रहे खरीदारी

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स

बाराबंकी। वैश्विक महामारी कोविड 19 पर सरकार की नरमी के बाद से शहर के बाजार संभलने लगे है। शुक्रवार को बाजारों में सुबह से ही जमकर भीड़ उमड़ी। इस कारण कई बार जाम की स्थिति बन गई। बर्तन व सराफा बाजार को छोड़कर खाने पीने से लेकर अन्य सामानों की जमकर खरीदारी की गई। इससे दुकानदार भी गदगद नजर आ रहे हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन और अनलॉक में नरमी के बाद प्रदेश सरकार ने बाजार खोलने के आदेश दे दिए हैं। इस नई व्यवस्था के बाद लोगों में बाजारों को लेकर विश्वास बढ़ा। उसका नतीजा यह हुआ कि फुटपाथी दुकानों से लेकर शो रूम तक भीड़ नजर आ रही है। छाया चैराहा, धनोखर, घंटाघर, स्टेशन रोड, नाका चैराहा, दशहरा बाग, बस स्टेशन, सट्टी बाजार में खूब भीड़ देखी जा रही है। सबसे अधिक भीड़ रेडीमेड कपड़े और खाने पीने की सामान की दुकानों पर थी। कॉस्मेटिक्स, आर्टिफीशियल ज्वेलरी, क्राकरी, मिठाई, नमकीन, कनेक्शनरी, दाल, चावल, मसाले, फुटवियर आदि दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही थी। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण शादी का सीजन शुरू होने से अब बर्तन की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है। वहीं सोना और चांदी महंगे हैं। सोने के भाव 51 हजार रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव 61 हजार रुपये किलो से अधिक रहे। महंगाई के कारण इनकी दुकानों पर ग्राहकों की संख्या कम दिखाई दे रही है। लेकिन सहालग होने के कारण ग्राहकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।

नियम-कानून ताक पर

कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। फिर भी लोग अनमोल जिदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। बिना मास्क के शारीरिक दूरी के पालन किए बिना झुंड बनाकर खरीदारी कर रहे हैं। भीड़ होने पर दुकानदार भी नहीं टोक रहे हैं, क्योंकि भीड़ देखकर दुकानदारी पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर कोरोना से बचाव के व्यापक इंतजाम कर रखा है। वही बंदी के बाद लगातार बाजार खुलने से व्यापारियों को फायदा हो रहा है। ऐसे में लोगों के साथ दुकानदारों को भी चाहिए कि वे मास्क का प्रयोग कर शारीरिक दूरी का पालन कराएं।

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स

Don`t copy text!